जय शंकद माता
🙏🌷जय माता दी 🌷🙏
~~~~~~~~~~~~~~~
दिनांक :- 13 एप्रिल 2024
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
नवरात्री दिन पांचवां
-------------------------
🙏🌷जयश्री स्कंदमाता 🌷🙏
***************************
पावनी नवरात्री का पर्व है बड़ा ही निराला ,
उमंग में दिख रहा भक्त,दर पर आने वाला ।
आज पांचवां दिन है," माँ स्कंदमाता " का ,
होता है दर्शन आज , ' स्कंद भगवान ' का ।
" स्कंद भगवान " को मैया,गोद में है लाती ,
कमल पर बैठकर , माँ पद्मासना कहलाती ।
स्कंदमाता है " सूर्य मंडल " की अधिष्ठात्री ,
इस का पूजन-अर्चन होता है , पंचम-रात्री ।
उपासक इस के तेज से ही , मोक्ष हैं पाते ,
' शेर पर सवार ' माँ देखकर,धन्य हो जाते ।
-- गोविन्द " आनंद "_✍️
~~~~~~~~~~~~~~~~~
Mohammed urooj khan
17-Apr-2024 11:54 AM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
kashish
13-Apr-2024 10:59 PM
Fabulous
Reply